* हमले से कई वाहन चालक घायल * कड़ी मशक्कत के बाद गौ सेवकों ने किया रेस्क्यू कोरबा (ईएमएस) कोरबा शहर की पॉश कॉलोनी एम.पी. नगर में एक उग्र आवारा मवेशी ने आतंक फैला कई परिवारों को भयभीत कर दिया था। पिछले कुछ दिनों से उग्र आवारा मवेशी कॉलोनी में घूम रहा था, और धीरे-धीरे उसका व्यवहार और अधिक उग्र होता जा रहा था। स्थिति यह हो गई थी कि वह राहगीरों से लेकर घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर भी हमला कर रहा था। डर के कारण लोग अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से भी कतराने लगे थे। जानकारी के अनुसार, इस उग्र आवारा मवेशी को कुछ दिन पहले एक श्वान ने काट लिया था, जिसके बाद वह रेबिज से संक्रमित हो गया। संक्रमण के चलते वह बेहद आक्रामक हो गया और लगातार लोगों तथा वाहनों पर हमला करने लगा। बताया जा रहा हैं की बीते दिनों में उग्र आवारा मवेशी के हमले से करीब 12 वाहन चालक घायल हुए हैं। कॉलोनी वासियों ने इसकी सूचना निगम और वन विभाग को दी, परंतु काफी कोशिशों के बाद भी उसको काबू नहीं किया जा सका। जानकारी देते हुए बताया गया की स्थिति बिगड़ने पर छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के गौ-सेवकों को इस बाबत खबर दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद उग्र आवारा मवेशी को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया और वाहन के जरिए उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस ली। घटना के सामने आने के बाद शहर में चर्चा तेज हो गयी हैं कि शहर में आवारा श्वानो की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। कई श्वान पागल हो चुके हैं, जिनसे रेबिज फैलने और हमले की आशंका बनी रहती है। नागरिकों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नगर निगम और प्रशासन को गंभीरता से कदम उठाने होंगे। साथ ही अंचल के कई क्षेत्रों में अन्य आवारा मवेशी से भी दहशत व्याप्त हैं, खासकर पुराने कोरबा क्षेत्र में भी आवारा मवेशी व श्वान घूम रहे हैं, जिन्हे भी सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने की जरूरत क्षेत्रवासियों द्वारा महसूस की जा रही हैं।