इन्दौर (ईएमएस) हिंदीनामा के संस्थापक अंकुश कुमार के मुख्य आतिथ्य तथा इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक कर्दम की अध्यक्षता में इन्दौर प्रेस क्लब, के आनन्द मोहन माथुर सभागार में हिन्दी के तकनीकी विस्तार के लिए कार्यरत मातृभाषा डॉट कॉम की 9वीं वर्षगाँठ के अवसर पर ध्येय यात्रा व कविताई का आयोजन किया गया। शब्द स्वागत मातृभाषा के संस्थापक डॉ. अर्पण जैन अविचल ने किया व अतिथि स्वागत मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितेश गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. नीना जोशी, अरुण सिर्वी, आशीष पँवार ने किया। आयोजन में मातृभाषा डॉट कॉम की स्मारिका ध्येय यात्रा का लोकार्पण भी हुआ। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम ने कहा कि हिन्दी के विस्तार में मातृभाषा का योगदान महत्त्वपूर्ण है, यह हिन्दी का भाल है। आनन्द पुरोहित/ 17 नवंबर 2025