पटना, (ईएमएस)। सोमवार सुबह पटना में मुख्यमंत्री आवास के पास तब हड़कंप मच गया जब दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा मुख्यमंत्री आवास के पिछले गेट के पास उस समय हुआ, जब एक स्कूल वैन बच्चों को लेकर गुजर रही थी और अचानक सामने से आ रही एक कार से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। स्कूल वैन में कई बच्चे सवार थे, लेकिन गनीमत ये रही कि सभी बच्चे सुरक्षित रहे। चूँकि सुरक्षा कारणों से मुख्यमंत्री आवास के पास हमेशा पुलिस मुस्तैद रहती है, इसलिए मौके पर तुरंत पुलिस टीम पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस बीच स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों गाड़ियों के चालकों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों ही वाहन तेज रफ्तार में थे और एक वाहन चालक के अचानक मुड़ने के कारण यह टक्कर हुई। हालांकि इस संदर्भ में पुलिस द्वारा आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। संतोष झा- १७ नवंबर/२०२५/ईएमएस