राज्य
17-Nov-2025
...


मुंबई, (ईएमएस)। सोमवार को शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की 13वीं पुण्यतिथि के मौके पर राज्य भर से शिवसैनिक और नागरिक शिवसेना प्रमुख को श्रद्धांजलि देने मुंबई के दादर के शिवाजी पार्क स्थित शक्तिस्थल आ रहे हैं। पूरे इलाके में भावुक माहौल देखने को मिल रहा है। ज्ञात हो कि बालासाहेब ठाकरे का 86 साल की उम्र में 17 नवंबर 2012 को निधन हो गया था। इस बीच, शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जयंती के मौके पर देश और राज्य भर के राजनीतिक नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसमें शिवसेना (ठाकरे) के सांसद संजय राउत से लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रबल ध्वजवाहक और सनातन संस्कृति के अटल रक्षक, आदरणीय बालासाहेब ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ। देवेंद्र फडणवीस ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, आदरणीय शिवसेना प्रमुख, हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। वहीं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, साहेब, आपकी स्मृतियाँ और विचार सदैव हमारे हृदय में रहेंगे। संजय/संतोष झा- १७ नवंबर/२०२५/ईएमएस