इन्दौर (ईएमएस) शहर की युवा प्रतिभाओं को कला के माध्यम से अपनी रचनात्मकता व्यक्त करने हेतु एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से स्कीम नं. 140 स्थित कलाकक्ष गैलरी में अंतर-विद्यालय कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के कई निजी व शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्हें अपनी कल्पना शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए ग्रामीण जीवन, सुखी परिवार, कला, संस्कृति व विज्ञान और जीवन जैसे विषय दिए गए थे। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं द्वारा बनाई रचनाओं कलाकृतियों का मूल्यांकन प्रसिद्ध एवं अनुभवी कलाकारों शरद सबल एवं प्रेमेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कलाकृतियों में निहित मौलिकता और तकनीकी कौशल की विशेष रूप से सराहना की। प्रतियोगिता में कक्षा 5वीं से 8वीं के विजेताओं में प्रथम पुरस्कार आशी नाहर, द्वितीय पुरस्कार कशवी शर्मा, तृतीय पुरस्कार आराध्या सिंघल के साथ ही प्रथम उपविजेता अविका पटेल और द्वितीय उपविजेता मान्शा आवले को प्रदान किया गया। 9वीं से 12वीं कक्षा में प्रथम पुरस्कार राजसी नागदा, द्वितीय पुरस्कार गौरी गुप्ता, तृतीय पुरस्कार गौरी जोशी और प्रथम उपविजेता ओस काबरा और द्वितीय उपविजेता धरम को प्रदान किया गया। आनन्द पुरोहित/ 17 नवंबर 2025