गुना (ईएमएस) | नानाखेड़ी–भगत सिंह तिराहा क्षेत्र में रविवार शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके में तनाव का माहौल बना दिया। प्लंबरी का काम करने वाले बूढ़े बालाजी निवासी नरेंद्र प्रजापति, उम्र 30 वर्ष, अपने कर्मचारी अभिषेक कुशवाह को छोड़ने भगत सिंह कॉलोनी जा रहे थे। शाम करीब 6:30 बजे जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल तिराहे के मोड़ पर पहुंची, तभी म्याना की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक एंबुलेंस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि नरेंद्र प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गया। नरेंद्र अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गया है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। लोगों का कहना था कि गायत्री मंदिर मार्ग से भगत सिंह कॉलोनी की ओर जाने वाले इस रूट पर सड़क डिज़ाइन बेहद खराब है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। मोड़ पर वाहनों को नियंत्रित करना मुश्किल होता है और कई लोग पहले भी इसकी शिकार हो चुके हैं। घटना से नाराज रहवासियों ने सोमवार सुबह एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया। बड़ी संख्या में भगत सिंह कॉलोनी के लोग सड़क पर उतर आए और यातायात अव्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि हनुमान चौराहे की दिशा से आने वाले वाहनों के लिए यह मोड़ बेहद खतरनाक बन चुका है, लेकिन जिम्मेदार विभाग सुधार की ओर ध्यान नहीं दे रहा। चक्काजाम की सूचना मिलते ही तहसीलदार जीएस बैरवा और केंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव मौके पर पहुंचे। लोगों की नाराजगी को देखते हुए तहसीलदार बैरवा ने आश्वासन दिया कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई है और उनके एई को मौके पर बुलाया गया है, जो समस्या का तत्काल निराकरण करेंगे। काफी समझाइश और आश्वासन के बाद आखिरकार लोगों ने जाम हटाया। उधर सोमवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और एंबुलेंस चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर सड़क डिज़ाइन और यातायात व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहा है, जिसे लेकर स्थानीय लोग ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है अभी भारी बारिश के कारण शहर की कई सडक़ें उखड़ें पकड़ी हैं। इस संबंध में कलेक्टर साहब ने संबंधित विभाग को बोला है। टीएल बैठक में भी निर्देशित किया गया है। चाहे वो नगरपालिका हो या पीडब्ल्यूडी हो, उन सभी सडक़ों को संज्ञान में ले रहे हैं। स्पीड ब्रेकर वाले विषय, डोंजर जोन स्थानों को चिन्हित करने हो या अन्य विषय उन्हें संज्ञान में लेकर निराकरण किया जाएगा। -जीएस बैरवा, तहसीलदार गुना - सीताराम नाटानी