क्षेत्रीय
18-Nov-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के पर्यटन स्थल सतरेंगा के लिए अलग से तैयार किए जा रहे फीडर के लिए बालको नगर क्षेत्र से होकर पहुंची 33केवी बिजली लाइन चोरों के निशाने पर है। ग्राम जामबहार से लेकर सतरेंगा के बीच कई किमी तक चोरों ने तार काट कर चोरी कर लिए हैं। बताया जा रहा हैं की इसके अलावा कई उपकरण भी चोरी हो रहे हैं। यहां तक की सतरेंगा सहित वनांचल ग्राम के लिए गुजरी बिजली लाइन की आपूर्ति बाधित कर तार काटकर चोरी किए जा रहे हैं। चोरी की घटनाओं से सतरेंगा में फीडर शुरू नहीं हो पा रहा है। सतरेंगा सहित आसपास के ग्राम में अक्सर बिजली आपूर्ति बाधित रहती हैं। जानकारी के अनुसार तार चोरी होने के बाद लाइनमैन मरम्मत कराकर बिजली आपूर्ति चालू कर देते हैं, लेकिन अधिकारी चोरी की रिपोर्ट लिखाने से बच रहे हैं। बताया जा रहा हैं की चोरों ने पुनः सतरेंगा क्षेत्र में रानी झरना जाने वाले मोड़ के पास 33केवी लाइन से तार काटकर चोरी कर लिए। इसके बाद आगे तार टूटने से बालको-लेमरू रोड पर तार गिरकर सड़क पर पड़ा था। लाइनमैन ने इन तारो को हटाया। चोरों से वनांचल क्षेत्र में ग्रामीण परेशान हैं। चोरों ने छातासराई ग्राम के लिए बिछाए गई बिजली लाइन से लोहे के खंभे और तार चोरी किए थे। पुलिस की कार्यवाही पश्चात यह सिलसिला कुछ दिनों तक थमा रहा। हाल ही में शहर के एक सब स्टेशन के पास पड़े लोहे के खंभे को कबाड़ चोर काटकर पिकअप में लादकर ले गए।