क्षेत्रीय
18-Nov-2025
...


-छात्र व छात्राओं को बताए गए नशे के दुष्पारिणाम - नशामुक्त समाज की स्थापना को लेकर दिलाई गई शपथ - शासकीय उच्चतर मावि क्रमांक-एक में हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम शिवपुरी (ईएमएस)। शिवपुरी जिले में भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा नशामुक्ता भारत अभियान एनबीए के पांच बर्ष पूर्ण होने पर बृहद नशामुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शिवपुरी जिले में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा मंगलवार को नशामुक्तत भारत अभियान की पांचवी बर्षगांठ के अवसर पर शासकीय उच्चतर मावि क्रमांक -01 नशामुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 500 स्कूली छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्र व छात्राओं उक्त कार्यक्रम में बढ-चढकर हिस्सा लिया और जीवन में कभी किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ ली। इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग सुश्री नम्रता गुप्ता द्वारा सभी छात्र व छात्राओं को नशे के दुष्पारिणामों से अवगत कराते हुये नशामुक्त समाज की स्थापना के लिए सभी को शपथ दिलाई गई। उक्ता कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे। रंजीत गुप्ता/ईएमएस/18/11/2025