क्षेत्रीय
18-Nov-2025
...


- नपाध्यक्ष गुप्ता की रणनीति और टीमवर्क से 5 दिनों में 2000 की जगह 2231 जियो-टैग्ड सिस्टम अपलोड कर किया कमाल गुना (ईएमएस) | पर्यावरण संरक्षण और जल प्रबंधन के क्षेत्र में गुना नगर पालिका परिषद ने ऐसा इतिहास रचा है, जिसकी गूंज अब राष्ट्रीय स्तर पर सुनाई दे रही है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के मामले में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर गुना ने मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुना नगरपालिका को सम्मानित किया। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता और प्रभारी सीएमओ तथा डिप्टी कलेक्टर मंजुषा खत्री ने मंच पर जाकर ग्रहण किया। नगर पालिका ने केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 2000 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लक्ष्य के मुकाबले 2231 सिस्टम स्थापित कर रिकॉर्ड कायम किया। इसके लिए निकाय को 40 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त होगी। यह उपलब्धि नगर पालिका के सामूहिक प्रयास, जनभागीदारी और मजबूत नेतृत्व का परिणाम मानी जा रही है। नपाध्यक्ष सविता गुप्ता के नेतृत्व में जल संरक्षण को लेकर पिछले एक वर्ष में विशेष अभियान चलाया गया। उनकी पहल पर जल संचय जनभागीदारी योजना के तहत नपाध्यक्ष सविता अरङ्क्षवद गुप्ता, कलेक्टर किशोर कन्याल और प्रभारी सीएमओ मंजुषा खत्री के मार्गदर्शन में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। इसके बाद इंजीनियरों और फील्ड कर्मचारियों की कई टीमें गठित की गईं, जिन्हें स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सरकारी भवन, निजी कॉलोनियां, मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स सहित पूरे निकाय क्षेत्र का सर्वे कर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की वास्तविक स्थिति का आकलन करने की जिम्मेदारी दी गई। सर्वे के बाद पाया गया कि कई स्थानों पर सिस्टम तो मौजूद थे, लेकिन उनमें मरम्मत या सुधार की आवश्यकता थी। नपाध्यक्ष सविता गुप्ता की पहल पर नगर पालिका ने जनसहयोग से इन सभी सिस्टमों को दुरुस्त करवाया। मात्र 5 दिनों—25 मई से 30 मई—के भीतर 2231 सिस्टमों के जियो-टैग फोटो पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए, जो पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। साथ ही 10 से 15 पुराने कुओं का जीर्णोद्धार कर उन्हें पुनर्जीवित किया गया, जो सराहनीय कदम माना जा रहा है। इस उपलब्धि में इंजीनियर नितिन चंदेल, इंजीनियर दीपक किरार, टाइम कीपर शकील खान, अमित आर्य, डिफेंस जादौन, नीतेश कुशवाहा और धर्मेंद्र धाकड़ का विशेष योगदान रहा। इनकी मेहनत और टीमवर्क ने गुना को देश के टॉप-50 शहरी निकायों में पहला स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुना नगरपालिका की यह सफलता न केवल जिले के लिए गर्व का विषय है, बल्कि जल संरक्षण के क्षेत्र में पूरे देश के निकायों के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल बन गई है। सीताराम नाटानी/18नवंबर2025