क्षेत्रीय
18-Nov-2025
...


* अस्पताल में परिजनों का हंगामा * मुख्य आरोपी अब भी बताया जा रहा फरार कोरबा(ईएमएस) कोरबा जिले में 12 नवंबर की रात बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनगुड़ा पंचायत के तराईडांड बस्ती में हुई डकैती की वारदात से पूरा क्षेत्र दहशत में था। देर रात हुई उक्त घटना में डकैतों ने घरों में घुसकर जमकर लूटपाट की, जिसके बाद पूरे ग्राम में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रातभर की कार्यवाही पश्चात लगभग एक दर्जन से अधिक कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हालांकि बताया जा रहा हैं की इस वारदात का मुख्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इधर, गिरफ्तार कथित आरोपियों को जिला चिकित्सालय में मुलाहिजा कराने के लिए पहुंचाया गया, जहां स्थिति अचानक तनावपूर्ण हो गई। कथित आरोपियों के परिजनों ने चिकित्सालय परिसर में जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। वे गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे, जिससे चिकित्सालय का माहौल पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। इस दौरान पुलिस बल और विशेषकर महिला पुलिसकर्मियों की कमी रही। मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। महिला पुलिसकर्मियों के अभाव में चिकित्सालय की महिला सुरक्षा गार्डों को आगे आकर मोर्चा संभालना पड़ा और हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराने की कोशिश करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आने वाले दिनों में कुछ महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। 18 नवंबर / मित्तल