कोरबा (ईएमएस) साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने हाल में ही अपने कुछ अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों से अन्यत्र स्थानांतरित किया है। कोरबा जिले के पांच अधिकारी भी इसमें शामिल हैं। इनमें से एक तो 20 साल से एक ही जगह पर मौजूद थे। एसईसीएल के जीएम मानव संसाधन की ओर से जारी एक आदेश के अंतर्गत कंपनी ने 13 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए। इनमें ई-8 श्रेणी के महाप्रबंधक गौरीशंकर प्रसाद को गेवरा एरिया से हटाकर चिरमिरी एरिया में ई एंड एम का स्टॉफ ऑफिसर बनाया गया है। 30 नवंबर से उनकी सेवाएं इस रूप में प्राप्त होंगीं। वे बहुत लंबे समय से गेवरा परियोजना में ई एंड एम में जीएम का काम देख रहे थे। इसी कड़ी में कोरबा एरिया में जीएम थीरू कुमारन एस का स्थानांतरण कुसमुंडा कर दिया गया है। वे यहां पर स्टाफ ऑफिसर ई एंड एम का काम देखेंगे। प्रबंधन ने दीपका ओपन कास्ट माइंस के महाप्रबंधक शंभूचरण प्रसाद को इस जिम्मेदारी से मुक्त किया है और उन्हें मध्यप्रदेश स्थित एसईसीएल के जोहिला एरिया में ई एंड एम विभाग का स्टाफ ऑफिसर पदस्थ किया है। बताया गया कि असिस्टेंट मैनेजर मो. उस्मान को दीपका एरिया से हटाकर हसदेव एरिया भेजा गया है जबकि सीनियर ऑफिसर हरिहर प्रसाद सोनी को कुसमुंडा से मुक्त करते हुए कोरबा एरिया के रजगामार 6-7 माइंस में पदस्थ किया गया है। प्रबंधन के द्वारा जारी सूची में नरेश मिडथणा मैनेजर को हसदेव एरिया से दीपका पदस्थ किया गया है। जोहिला एरिया के कार्यकारी एसओ ई एंड एम लोकेश कुमार मालव को दीपका एरिया में पदस्थ करने के आदेश दिए गए हैं। रायगढ़ एरिया के जीएम रमेश प्रसाद पटेल को गेवरा एरिया, एस बाबू शंकर महाप्रबंधक को जमुना कोतमा एरिया से कोरबा एरिया का एसओ ई एंड एम पदस्थ किया गया है। 18 नवंबर / मित्तल