क्षेत्रीय
18-Nov-2025
...


ग्वालियर (ईएमएस)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक दिवसीय देश व्यापी सामाजिक न्याय और समानता अभियान के तहत 18 नवंबर 2025 को भारत में दलितों, आदिवासियों, अल्प संख्यकों और महिलाओं पर अत्याचार और उनकी प्रताड़ना बन्द करने हेतु प्रभावकारी कदम उठाए जाने की मांग को लेकर देशभर में सभी जिला स्तर पर धरना, प्रदर्शन, मीटिंग कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पत्र देने का आह्वान किया गया है। ग्वालियर जिलाधीश द्वारा डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा को लगाए जाने के पक्ष-विपक्ष में टकराव बढ़ने, शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अन्य कारणों से जिले में धरना, प्रदर्शन, आम सभा पर प्रतिबंध एवं निषेधाज्ञा होने के कारण प्रदर्शन आम सभा की स्वीकृति न मिलने के कारण भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला ग्वालियर द्वारा आज पार्टी कार्यालय सरवटे भवन हजीरा ग्वालियर पर सामाजिक न्याय और समानता का अभियान पर संगोष्ठी आयोजित की गई । संगोष्ठी में उपस्थित साथियों को कॉमरेड संजीव राजपूत, कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट , कॉमरेड रतन वर्मा एडवोकेट (पूर्व जिला जज), कॉम बारेलाल पाल,कॉम प्रकाश वर्मा,कॉम अनवर खान, कॉम हरिशंकर माहौर,कॉम रमेश सविता ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत में सत्तारूढ़ केन्द्र सरकार की फासीवादी प्रवृत्तियों के कारण दलित, आदिवासी, अल्प संख्यक जनता और कमजोर महिलाएं त्रस्त हैं । सत्ता के संरक्षण में प्रतिक्रियावादी, सांप्रदायिक , कट्टरपंथी ताकतो द्वारा इन तबकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। सरकार की जन विरोधी नीतिया अल्प संख्यकों विशेषकर मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने की हैं ,दलितों पर सवर्णों के अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं उन्हें जाति के आधार पर अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है। आदिवासियों की संस्कृति को नष्ट किया जा रहा है।आदिवासियों को जल ,जंगल ,जमीन के पारंपरिक स्वामित्व से वंचित किया जा रहा है। देश की अधिकांश महिलाएं समान अधिकार और आर्थिक सुरक्षा से वंचित हैं। महिलाओं पर बलात्कार और हिंसा की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। इन प्रतिकूल परिस्थितियों में भारत के संवैधानिक मूल्यों पर कुठाराघात किया जा रहा है। सामाजिक न्याय और समानता के अधिकार से दलित ,आदिवासी , अल्प संख्यक जनता और महिलाएं वंचित हैं। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने ग्वालियर जिलाधीश करेले में अतुल सिंह एसडीम को ग्वालियर जिला पार्टी के सचिव कॉम संजीव राजपूत, सहसचिव कॉम कौशल शर्मा एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति जी को संबोधित ज्ञापन पत्र प्रस्तुत कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अपील है कि भारत के संवैधानिक मूल्यों के तहत आप अपने प्रभाव से केन्द्र और राज्य सरकारों को निर्देशित कर देश में सामाजिक न्याय और समानता का अधिकार सर्व सुलभ होना सुनिश्चित करें। भारत के दलितों , आदिवासियों, अल्प संख्यकों और महिलाओं को सरकार द्वारा विशेष संरक्षण प्रदान किया जाए। आज की संगोष्ठी मे कॉम जालिम सिंह, कॉम अब्दुल शाहिद, कॉम संतोष आर्य, शिवदयाल दिनकर, एस के वर्मा , कॉम ज्ञान देवी वर्मा, श्रीमती प्रेमलता,श्रीमती रंजन बाई, श्रीमती जमुना बाई,श्रीमती कस्तूरी बाई ,श्रीमती रानी बाई ,श्रीमती शीला आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया। ईएमएस, 18 नवम्बर, 2025