क्षेत्रीय
18-Nov-2025
...


वाराणसी (ईएमएस) । चिकित्सक और पुलिस का कर्तव्य वैज्ञानिक ढंग से विचार किया जाय तो एक जैसा है। दोनों विभाग आम लोगों के दुखों का निवारण करता है। यह विचार अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी पियूष मोरडिया ( IPS )ने चिकित्सा विज्ञान संस्थान बी एच यू के स्थापना दिवस पर आयोजित 25 वें स्वास्थ्य मेला एवं प्रदर्शनी के समापन समारोह में आज मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। स्वास्थ्य मेला में विभिन्न चिकित्सा विभागों द्वारा लगाएं गये स्टालों को देख कर पियूष मोरडिया अविभूत हो गये और कहा कि चिकित्सा सेवा का कार्य सर्वोत्कृष्ट है। समाज में चिकित्सक को भगवान का दर्जा प्राप्त है। मोरडिया ने कहा कि यदि जनता का कष्ट 100 यूनिट है तो हमें मिलकर उस कष्ट को 100 यूनिट से कम करना है। कभी ऐसा नहीं करना है कि हमारे कारणों से जनता का कष्ट 100 से 110 हो जाय। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारी पुलिस उपायुक्त मीनाक्षी कात्यायन( IPS )ने कहा कि आई पी एस बनने के पहले मैं भी चिकित्सक थी। इसलिए इस पवित्र पेशे को काफ़ी करीब से जानने का अवसर मिला। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. एस एन शंखवार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समापन समारोह में प्रो. टी पी चतुर्वेदी, डॉ संजय गुप्ता, प्रो. गोपालनाथ, डॉ जे पी सिंह इत्यादि ने सम्बोधित किया। स्वास्थ्य मेले का संयोजन प्रो. एस के भारतीय एवं प्रो. बी राम ने किया।आयुर्वेद के चिकित्सक एवं हॉस्पिटल के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट डॉ पंकज भारती ने बताया कि आयुर्वेद के प्रति लोगों की रुझान काफ़ी बढ़ रही है। डॉ नरसिंह राम/18 नवंबर2025