भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के कोलार थाना इलाके में बीती रात पुरानी रजिंश को लेकर एक युवक पर तीन बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया और फरार हो गए। मामले में पुलिस ने घायल के चाचा की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कायम कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है। थाना पुलिस के मुताबिक सरकारी क्वार्टर कोलार में रहने वाले 50 वर्षीय दिलीप मोरे ने अपनी शिकायत में बताया की नर्मदापुरम में रहने वाला उनका 25 वर्षीय भतीजा अभिषेक मेहनत-मजदूरी का काम करता है। कुछ दिन पहले वह कपड़े खरीदने के लिए भोपाल आकर उनके पास ही रह रहा था। बीती रात वह खाना खाने के बाद वह टहलने के लिए मानसरोवर स्कूल के पास चला गया था। वहॉ बैरागढ़ चीचली के रहने वाले बदमाश पप्पू उर्फ प्रकाश, सूजल और विजय ने उसे रोकते हुए गाली-गलौच करनी शुरु कर दी। जब उसने विरोध किया तब आरोपियो ने उसे घेरकर जमकर मारपीट की इसी बीच अपने पास रखा चाकू निकालकर उस पर कई वार कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसके रिश्तेदार की शिकायत पर तीनो आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस फरार बदमाशो की तलाश कर रही है। जुनेद / 18 नवंबर