राज्य
19-Nov-2025
...


:: संतोष कुमार सिंह ने सुना आमजन का दर्द; प्लॉट विवाद, पारिवारिक मसले और महिला अपराध संबंधी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। आमजन की शिकायतों के निराकरण और समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आज पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में जनसुनवाई आयोजित की गई। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह ने स्वयं जनसुनवाई की अध्यक्षता की और आमजन की शिकायतें तथा समस्याओं को सुना। उन्होंने त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान आज कुल 47 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए। इनमें प्रमुख रूप से आपसी विवाद, पारिवारिक विवाद, सुनवाई न होने की शिकायतें, प्लॉट की धोखाधड़ी, जमीन संबंधी विवाद, झूठी शिकायतें करने के मामले और महिला अपराध संबंधी समस्याएं लेकर आमजन पहुँचे थे। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने सभी आवेदकों की व्यथा और समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुछ शिकायतों में अन्य विभागों से संबंधित तथ्य भी शामिल थे, जिस पर आवेदकों को संबंधित विभाग से संपर्क कर आगे की कार्यवाही करने के लिए समझाईश दी गई। इस दौरान अति. पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) अमित सिंह एवं सभी ज़ोन के अन्य अधिकारियों ने भी उपस्थित रहकर पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार संबंधित आवेदकों की समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुनकर कार्रवाई की।