राज्य
19-Nov-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) थाना मक्खनपुर क्षेत्र में शिक्षक दंपत्ति से हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए थाना मक्खनपुर पुलिस एवं एसओजी टीम ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शौर्य उर्फ छोटी पुत्र अमर पाल एवं पुष्पेन्द्र पुत्र सुशील, दोनों निवासी थानूमऊ, थाना जसराना, फिरोजाबाद के रूप में हुई है। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में लगी गोली सूचना मिली थी कि 26 अक्टूबर 2025 को रुपसपुर हाईवे पर शिक्षक दंपत्ति से लूट करने वाले दोनों आरोपी इकरा अंडरपास के पास किसी नई घटना की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर एसओजी टीम व थाना मक्खनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को दबोचकर अस्पताल में भर्ती कराया। भारी मात्रा में हथियार व लूटी गई वस्तुएं बरामद अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने मौके पर ही निम्न सामान बरामद किया— 02 तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस 315 बोर 03 खोखा कारतूस एक मोबाइल (लावा कंपनी) एक मंगलसूत्र (पीली धातु) एक मोटरसाइकिल (UP 83 Z 2803) वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में यह संयुक्त कार्रवाई की गई। घटना से जुड़ी आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी शिक्षक दंपत्ति से लूट की घटना में प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे और नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। ईएमएस