राज्य
20-Nov-2025
...


(ईएमएस) | बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भिलेरा के पास बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की भिड़ंत में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। मृतकों में आकाश चौरसिया निवासी मेहगांव भिंड, नमोनारायण मीना निवासी श्योपुर और मनीष कुमार जाटव निवासी चांचौड़ा शामिल हैं। घायलों में योगेश करोलिया, पारस करोलिया, सूरज जाटव और अजय शाक्य शामिल हैं। योगेश और पारस को गंभीर हालत में भोपाल रैफर किया गया है। सभी युवक वेटनरी के प्रैक्टिस डॉक्टर थे और शादी समारोह से लौट रहे थे। रात करीब 2 बजे कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। देर रात किसी राहगीर ने डायल-112 को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।- सीताराम नाटानी