व्यापार
21-Nov-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। वायदा कारोबार में भी कमी आई है। दोनों के वायदा भाव आज नीचे आये। घरेलू बाजार में आज सोने की वायदा कीमतें 1,22,450 रुपये, जबकि चांदी की 1,52,250 रुपये पर थीं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ कामकाज कर रहे थे। सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज कमजोर रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्सा) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर अनुबंध आज 354 रुपये नीचे आकर 1,22,373 रुपये के भाव पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 1,22,727 रुपये था। ये 1,22,447 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 1,22,251 रुपये के भाव पर दिन के निचले स्तर पर पहुंचा। सोने के वायदा भाव इस साल 1,31,699 रुपये के भाव के शीर्ष स्तर पर पहुंचे। दूसरी ओर चांदी के वायदा भाव की शुरुआत कमजोर रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर अनुबंध 401 रुपये फिसलकर 1,53,750 रुपये पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 1,54,151 रुपये था। ये 1,53,750 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 1,50,848 रुपये के भाव पर दिन के निचले स्तर पर पहुंची। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन बाद में दोनों के भाव गिर गए। कॉमेक्स पर सोना 4,074.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 4,060 डॉलर प्रति औंस था। यह 9.70 डॉलर की गिरावट के साथ 4,050.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर पहुंचे। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 50.39 डॉलर के भाव पर खुले। इसका पिछला बंद भाव 50.30 डॉलर था। गिरजा/ईएमएस 21 नवंबर 2025