अक्टूबर 2025 में हायराइडर ने 11,555 यूनिट की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की नई दिल्ली,(ईएमएस)। टोयोटा की मिड-साइज एसयूवी अर्बन क्रूज़र हायराइडर ने अक्टूबर 2025 में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर पहली बार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल कर लिया है। लंबे समय से बिक्री में शीर्ष पर रहने वाली इनोवा हायक्रॉस और क्रिस्टा को पछाड़ते हुए हायराइडर ने 11,555 यूनिट की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। वहीं इनोवा की संयुक्त बिक्री 11,294 यूनिट पर सिमट गई। यह बदलाव भारतीय ग्राहकों की प्राथमिकताओं में तेजी से हो रहे बदलाव का संकेत है। बता दें सितंबर 2022 में लॉन्च हुई हायराइडर लगातार लोकप्रियता बटोर रही है। अगस्त 2025 में बनाए गए 9,100 यूनिट के रिकॉर्ड को भी इसने आसानी से पार कर लिया था। करीब 28 किमी तक की माइलेज क्षमता और हाइब्रिड तकनीक ने इसे देश की सबसे फ्यूल-एफिशियंट एसयूवी में शामिल किया है, जिसकी वजह से शहरी ग्राहकों में इसकी मांग बढ़ती जा रही है। हालांकि अक्टूबर में हायराइडर ने बढ़त बना ली, लेकिन अप्रैल से अक्टूबर 2025 के कुल बिक्री आंकड़ों में इनोवा हायक्रॉस और क्रिस्टा अभी भी 64,678 यूनिट के साथ आगे हैं। इस अवधि में हायराइडर की बिक्री 56,754 यूनिट रही, जिससे प्रतिस्पर्धा बेहद करीब पहुंच गई। किफायती कीमतें भी हायराइडर की सफलता का बड़ा कारण हैं। 10.95 लाख से शुरू होने वाली हायराइडर की कीमतें इनोवा की तुलना में काफी कम हैं, जिससे यह ग्राहक वर्ग तक पहुँच पाती है। कम कीमत, बेहतर माइलेज और हाइब्रिड विकल्पों के चलते हायराइडर अब टोयोटा की नई मजबूती बनकर उभरी है। सिराज/ईएमएस 21 नवंबर 2025