क्षेत्रीय
21-Nov-2025
...


- हिंदू संगठन ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया - पकड़े जाने पर दानिश ने दीपक बताया था अपना नाम भोपाल(ईएमएस)। शहर के अयोध्या नगर थाना इलाके में स्थित एक इमारत के फ्लैट में शुक्रवार सुबह भवानी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने धावा बोला। इस फ्लैट में रहने वाली युवती नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। संगठन के लोगो ने छात्रा के फ्लैट से दानिश नाम के युवक को पकड़ा जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। संगठन के लोगों द्वारा पकड़े जाने के बाद उन्हें गुमराह करने के लिए उसने अपना नाम दीपक बताया था। बाद में पुलिस के पहुंचने पर उसने अपनी असली पहचान उजागर की। फ्लैट में उसके साथ एक हिंदू युवती भी मौजूद थी। थाना पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, और जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है की फ्लैट में कुल 3 युवतियां थी। वहीं संगठन के सदस्य शुभम पांचाल ने आरोप लगाया की लंबे समय से दानिश द्वारा लव जिहाद किए जाने की सूचना मिल रही थी। आज सुबह उसके युवती से मिलने उसके फ्लैट पर आने की सूचना मिलने पर उसे पकड़ा गया है। शाहजहानाबाद इलाके का रहने वाला दानिश मैकेनिक है, और नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है। जबकि युवती मूल रूप से शहडोल की रहने वाली है, जो भोपाल में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। संगठन का आरोप है कि आरोपी ने युवती से नाम बदलकर मुलाकात की और प्रेम जाल में फंसाया। फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन कर रही है, जिसके बाद ही आगे की जॉच की दिशा तय की जायेगी। जुनेद / 21 नवंबर