गंदगी और दूषित जल से फैला था डायरिया बुरहानपुर (ईएमएस)। शहर में कचरा प्रबंधन को सुधारने का निगम प्रयास कर रहा है, लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण परेशानी हो रही है। आलमगंज लोहार मंडी पर कोट के निकट में कचरा वाहनों को भरने के लिए निगम ने स्टैंड बनाए हैं जहां सफाई कर्मचारी वार्ड की गलियों से कचरा एकत्रित कर हाथ गाड़ियों के माध्यम से यहां डालते हैं जिसे बड़े वाहनों में जेसीबी से भरकर ले जाना होता है लेकिन यहीं पर दिनभर कचरे का ढेर लगा रहता है। सुबह के कुछ समय कचरा वाहन भरे जाते हैं लेकिन इसके बाद यहां पर कचरा ढेर दिन भर डाल पड़ा रहता है स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम के द्वारा कचरा मुक्त शहर होने का दावा किया गया था लेकिन अब यह दवा हवा होता नजर आ रहा है शहर के अनेक कचरा डिपो पर दिनभर गंदगी का अंबार वार्डों में नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी मार्ग पर फैल रहा है तथा इन ही नालियों में जल आवर्धन योजना के पाइप डूबने से यहां दूषित जल के चलते पिछले पखवाड़े शहर में डायरिया का प्रकोप बढ़ा था जिसकी चपेट में दो सौ से अधिक लोग आने के साथ तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है इसके बावजूद नगर निगम सफाई व्यवस्था को लेकर अब भी सचेत नहीं हुआ है शहर में अभी भी डायरिया के मरीज सामने आ रहे हैं स्वच्छता में हम काफी पिछड़ गए हैं। नियमित साफ-सफाई से लेकर कचरा प्रबंधन काफी खराब है। शहर के आलमगंज में पहले आंगनवाड़ी के पास कचरे का ढेर लगता है। इसे सुधारने के लिए कुछ दूरी पर कचरा वाहन भरने का स्टैंड बनाया है। लेकिन यहां पर भी स्थिति पहले जैसी ही है। नगर निगम साफ सफाई को लेकर दावे तो बहुत करता है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है! अकील आजाद/ईएमएस/21/11/2025