क्षेत्रीय
21-Nov-2025
...


- लाखो का सामान जला भोपाल(ईएमएस)। शहर के कजलीखेड़ा क्षेत्र में स्थित आईबीडी हॉल मार्क सिटी के शॉपिंग मॉल के ब्यूटी पार्लर की दुकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। तेजी से फैली आग ने देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था, क्योकिं ब्यूटी पार्लर के पास ही अन्य दुकाने भी है, यदि वह आग की चपेट में आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने से ब्यूटी पार्लर में रखा लाखो का सामान जल गया। जानकारी के अनुसार मॉल की दूसरी मजिंल पर स्थित एलाइट ब्यूटी पार्लर को प्रशांत कदम की पत्नी संचालित करती हैं। शुक्रवार दोपहर के समय ब्यूटी पार्लर को खोलने के लिए जैसे ही दुकान का शटर उठाया गया तो अंदर आग लगी नजर आई। आसपास के दुकानदारो ने फौरन ही अपनी कोशिश करते हुए आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु करते हुए इसकी सूचना कोलार फायर स्टेशन को दी। लेकिन जबतक दमकल मौके पर पहुंचती, तब तक आग ने ब्यूटी पार्लर को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियो ने आग को फैलने से रोकते हुए उस पर काबू पाने के प्रयास शुरु किय और काफी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया गया है की ब्यूटी पार्लर में रखे सोफा, कुर्सियां और यहॉ लगे पर्दे में आग लगने के कारण आग तेजी से फैल गई। घटना में यहां रखा एयर कंडिशनर, पंखें, ब्यूटी पार्लर में उपयोग की जाने वाली मशीनें सहित लाखों का सामान जल गया। आसपास के दुकानदारो का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। हालांकि सही कारणो का खुलासा जॉच के बाद ही सामने आ सकेगा। जुनेद / 21 नवंबर