एसडीएम ने जारी किया था कारण बताओ नोटिस, नही दिया जबाब देवरी/सागर (ईएमएस)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर सर्वे कार्य में लापरवाही को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अब सख्त रूख अपनाया जा रहा है। जिला कलेक्टर सागर की सतत निगरानी में चल रहे इस सर्वे कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन कार्रवाई की जा रही है। जिले के खुरई के बाद देवरी में भी सर्वे कार्य में लापरवाही करने पर एक प्राथमिक शिक्षक के विरूद्ध जिला कलेक्टर सागर द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई है। अनुविभागीय दण्ड अधिकारी देवरी मुनव्वर खान ने बताया कि 4 नवंबर से चल रहे जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एसआईआर सर्वे कार्य की मॉनीटरिंग की जा रही है एवं कार्य में लापरवाही करने वाले अमले को कारण बताओ नोटिस जारी किये जा रहे है। विगत दिवस सर्वे कार्य में लापरवाही को लेकर प्राथमिक शिक्षक प्रमोद चौबे को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवसों में जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। परंतु उक्त अवधि में न तो उनके द्वारा जबाब प्रस्तुत किया गया और न ही वह उपस्थित हुए, जिसके चलते इस घोर लापरवाही एवं अवज्ञा को लेकर जिला कलेक्टर महोदय को कार्रवाई हेतु लिखा गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर महोदय द्वारा प्राथमिक शिक्षक प्रमोद चौबे को निलंबित किया गया है। एसआईआर सर्वे कार्य के संबंध में एसडीएम मुनव्वर खान ने बताया कि गुरुवार को देवरी विधानसभा क्षेत्र 038 का एस आई आर का कार्य 29.35ः हो चुका है। इस कार्य में लगे सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायक शिक्षक सचिव रोजगार सहायक नगर पालिका एवं जनपद के कर्मचारी डोर टू डोर सर्वे का काम कर रहे हैं उन्हें गणना पत्रक मतदाताओं के यहां पहुंच चुके हैं। प्राप्त फॉर्म को स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि देवरी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 2179 मतदाता है जिनके सत्यापन का काम चल रहा है 100ः फार्म वितरित हो चुके हैं। सत्यापन के लिए 2003 और 2025 की मतदाता सूची से नाम का मिलान किया जा रहा है जिनके नाम या माता-पिता के नाम 2003 की सूची में नहीं है वह अपने दूसरे विधानसभा क्षेत्र की 2003 की मतदाता सूची से सत्यापन कर फॉर्म स्कैन कर अपडेट करते रहते हैं। जो मतदाता सूची पब्लिक डोमेन में है वह कोई भी देख सकता है इस तरह फर्जी मतदाता मतदाता सूची में नहीं रहेंगे। उन्होंने बताया कि सर्वर डाउन रहने की समस्या को देखते हुए सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे समय में वह दूसरे काम करेंगे फॉर्म भरने का काम करेंगे। और जो कर्मचारी लापरवाही करेगा उसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। निखिल सोधिया/ईएमएस/21/11/2025