क्षेत्रीय
21-Nov-2025


नरवाई जलाने वाले जिले के 30 किसानों पर लगा 80 हजार रुपए का जुर्माना अर्थदण्ड जमा न करने पर भू-राजस्व बकाया की तरह होगी वसूली कटनी (ईएमएस)। कलेक्?टर आशीष तिवारी द्वारा फसल अवशेष नरवाई जलाने संबंधी जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर जिले में अब तक 30 किसानों पर 80 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है। रीठी तहसील के 18 कृषकों पर एसडीएम कटनी प्रमोद चतुर्वेदी ने 2,500 रूपये प्रति किसान के मान से अर्थदण्ड के रूप में कुल 45 हजार का अर्थदण्?ड अधिरोपित किया है। यह कार्यवाही तहसीलदार रीठी के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।एसडीएम कटनी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि फसलों के अवशेष (डंठलों) को जलाने से धुआँ उत्पन्न होता है, जिससे गंभीर पर्यावरणीय प्रदूषण बढ़ता है। मध्य प्रदेश शासन के पर्यावरण विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत यह कृत्य पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित है।इसके पूर्व बाकल क्षेत्र के सकरवारा ग्राम में नरवाई जलाने पर कृषक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके अलावा 4 कृषकों के विरूद्ध 10 हजार रूपये और बहोरीबंद क्षेत्र के 8 कृषकों के विरूद्ध 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इस प्रकार अब तक नरवाई जलाने के मामले में किसानों पर कुल 80 हजार रूपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। इन किसानों पर लगा जुर्माना-- फसल अवशेष जलाने पर रीठी तहसील के बड़गांव निवासी रामवरण विश्?वकर्मा, मूरतलाल विश्?वकर्मा, संतोष कुमार विश्?वकर्मा, घुमची निवासी त्रिलोक सिंह पर अर्थदण्?ड अधिरोपित किया गया है। इसी प्रकार मुहांस निवासी चंद्रनारायण सिंह, वीरेंद्र सिंह, इंदपाल सिंह, वीरनारायण सिंह, जयकुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार-हरिराम, रामजी लोधी पर अर्थदण्?ड अधिरोपित किया गया है। इसी प्रकार पटेहरा निवासी अरविंद कुमार-प्रकाश-भरत, लाटपहाड़ी निवासी उमेश कुमार-रविप्रकाश, अमगवां निवासी भगवान दास, दयाराम, कंछेदी, राममनोहर और बरगवां निवासी सोने लाल, छोटेलाल पिता बंदी और छोटेलाल पिता मगना पर अर्थदण्?ड अधिरोपित किया गया है। नरवाई जलाने पर अर्थदण्ड-कोई किसान या व्?यक्ति यदि नरवाई में आग लगाता है तो नेशनल ग्रीन ट्रिब्?यूनल के निर्देशानुसार क्षतिपूर्ति स्?वरूप 2 एकड़ से कम भूमि वाले कृषकों पर 2,500 रूपये प्रति घटना, 2 एकड़ से अधिक और 5 एकड़ से कम भूमि वाले कृषकों पर 5 हजार रूपये प्रति घटना और 5 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों पर 15 हजार रूपये प्रति घटना अर्थदण्?ड का प्रावधान है।एसडीएम कटनी ने सभी 18 किसानों को एक सप्ताह में अधिरोपित अर्थदण्ड की राशि शासकीय खजाने में जमा कराकर चालान की प्रति तहसीलदार के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अन्?यथा की स्थिति में भू-राजस्व संहिता के बकाया की भांति राशि किसानों से वसूल की जावेगी। ईएमएस / 21/11/2025