क्षेत्रीय
21-Nov-2025


कटनी (ईएमएस)। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. तेज सिंह केशवाल और ब्?लॅाक समन्वयक नंदिनी वाटिया के मार्गदर्शन में नशामुक्त अभियान के तहत नवीन प्रस्फुटन ग्राम सेझा एवं बरगवां नम्बर 2 की समितियों के माध्यम से नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक ने नशे के दुष्?परिणाम बताते हुये नशा मुक्?त ग्राम बनानें हेतु ग्रामीणों को नशा न करने की शपथ दिलाई। साथ ही प्रस्फुटन समिति से जल संरक्षण को लेकर चर्चा करते हुये आगामी कार्य योजनांतर्गत बोरी बंधान कार्य को प्राथमिकता के साथ करने को कहा गया। इस नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति से भूरे सिंह, आरती विश्वकर्मा, शिवप्रशाद, चुन्नी लाल, राजकुमार, राजू, चंदा बाई, रखिया बाई, छोटी बाई, पान बाई, कंशी बाई, कौशल्या, श्यामा, मुन्नी आदि ग्रामीण जनो की उपस्थिति रही। ईएमएस / 21/11/2025