क्षेत्रीय
21-Nov-2025


दुर्ग (ईएमएस)। रिसाली संभाग आयुक्त एस एन राठौर शुक्रवार की शाम नगर पालिक निगम रिसाली कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यालय का पहले निरीक्षण किया। बाद में कार्यों की समीक्षा की। आयुक्त मोनिका वर्मा ने निकाय के कार्यों को विस्तार से बताते हुए आने वाली समस्याओं की जानकारी दी। संभाग आयुक्त श्री राठौर आधे घंटे से भी अधिक समय तक कार्यालय में बिताया। आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि समय सीमा में न केवल शिकायतों का निराकरण करे, बल्कि विकास कार्य को नियमों के तहत करे। संभाग आयुक्त ने शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने प्राथमिकता तय करने निर्देश दिए। एस आई आर कार्य को जल्द पूर्ण करने दिए निर्देश संभाग आयुक्त ने समीक्षा करते निर्देश दिए है कि मतदाता सूची के लिए वृहद स्तर पर चल रहे अभियान का अधिक से प्रचार प्रसार करे। बीएलओ और उनके द्वारा लाए फार्म को आन लाइन कार्य को त्रुटि रहित करने निर्देश दिए। ईएमएस / 21/11/2025