क्षेत्रीय
21-Nov-2025


दुर्ग (ईएमएस)। नगर पालिक निगम भिलाई को स्वच्छ और सुंदर बनाने की पहल के तहत, निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने आज जोन-5 के सेक्टर-6 अंतर्गत विभिन्न उद्यानों और प्रस्तावित व निर्मित डोम शेडों का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त के साथ जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे भी उपस्थित रहे। उन्होंने सेक्टर-6 के अंतर्गत सड़क 67 उद्यान, धोबी घाट स्थित उद्यान और मार्केट के हनुमान मंदिर समीप गार्डन का गहन निरीक्षण किया। निगम आयुक्त ने उद्यानों की साफ-सफाई व्यवस्था हेतु उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू को निर्देशित किया कि इन स्थानों की व्यवस्था को तत्काल सुधारकर नियमित रूप से साफ-सुथरा रखा जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने दुर्गा मंच के समीप बने डोम शेड और डी मार्केट के पीछे प्रस्तावित डोम शेड स्थल का भी अवलोकन किया। प्रस्तावित स्थल पर कार्य शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश उप अभियंता श्वेता महेश्वर को दिए गए। भ्रमण के दौरान निगम आयुक्त ने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा। इस दौरान कुछ स्थानीय महिलाओं द्वारा उद्यान की फेसिंग पर कपड़े सुखाए जा रहे थे, जिस पर आयुक्त ने उन्हें समझाते हुए उद्यान के नियमों का पालन करने और फेसिंग पर कपड़े न सुखाने की हिदायत दी। ?निगम आयुक्त ने कहा कि भिलाई को सुंदर और हरा-भरा बनाए रखने के लिए यह निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेगा। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता शंकर सुवन मरकाम, स्वस्छता निरीक्षक सूर्या उपस्थित रहे। ईएमएस / 21/11/2025