मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में कलर्स टीवी का कपल रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ अपने पहले सीजन के साथ समाप्त हुआ, लेकिन इसके खत्म होने के बाद भी इसकी चर्चा थमी नहीं है। कलाकारों के साथ-साथ दर्शक भी इससे जुड़ी यादों को संजोए बैठे हैं। इसी बीच शो की होस्ट एवं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प और मजेदार वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें शो की भागदौड़ और टीम की मस्ती बहुत याद आ रही है। सोनाली ने अपने वैनिटी वैन से जो वीडियो शेयर किया, उसमें सेट पर चलने वाली रोजमर्रा की ‘हलचल’ साफ झलकती है। वीडियो की शुरुआत में उनकी हेयरड्रेसर कहती है कि वह तभी हेयर एक्सटेंशन लगाएंगी जब सोनाली पहले साड़ी पहन लेंगी, क्योंकि पहले एक्सटेंशन लगाने पर बाद में साड़ी पहनते समय बाल खराब हो सकते हैं। इस पर सोनाली हल्के हैरान और मजाकिया अंदाज में पूछती हैं कि कम से कम कुछ हेयरस्टाइल तो पहले किया जा सकता है। तभी मेकअप आर्टिस्ट बीच में बोल उठती हैं कि वह तब तक मेकअप पूरा नहीं कर सकतीं जब तक बाल पूरी तरह सेट न हो जाएं। वहीं टीम का एक और सदस्य कह देता है कि साड़ी को बाल और मेकअप से पहले पहनना ठीक नहीं, क्योंकि वह दबकर बिगड़ सकती है। इन सभी की अलग-अलग शर्तों और सुझावों के बीच सोनाली पूरी तरह असमंजस में दिखाई देती हैं। इसी दौरान एक क्रू मेंबर उनसे ‘गेट-रेडी’ वीडियो शूट करने का आग्रह करता है, जिससे माहौल और भी हास्यास्पद हो जाता है। सोनाली इस पूरी स्थिति को मजाक में ‘मैडनेस’ बताकर हंसते हुए संभालती हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “शो के बिना यह पहला मंगलवार है और मुझे पहले ही अपनी टीम और इस मजेदार उलझन भरे माहौल की कमी महसूस हो रही है।” उनका यह पोस्ट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने भी शो के पसंदीदा पलों को याद किया। गौरतलब है कि ‘पति पत्नी और पंगा’ का पहला सीजन टीवी के मशहूर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने जीता। शो के खत्म होने के बावजूद इससे जुड़ी चर्चाएं जारी हैं, जिससे साफ है कि यह रियलिटी शो दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल रहा। बता दें कि मनोरंजन जगत में रियलिटी शोज हमेशा से दर्शकों को अपनी ओर खींचते रहे हैं। कभी प्रतिभागियों की भावनात्मक कहानियां लोगों को जोड़ती हैं, तो कभी कैमरे के पीछे की हलचल और हंसी-मजाक दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं। सुदामा/ईएमएस 23 नवंबर 2025