मनोरंजन
24-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट की सोशल मीडिया पर एक पुरानी फोटो देखकर लोग धोखा खा गए और पहली नजर में लोग इसे आलिया भट्ट समझ बैठे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट पर शेयर की गई इस तस्वीर ने चर्चा छेड़ दी है कि अगर आलिया अपनी मां सोनी राजदान से मिलती-जुलती हैं, तो फिर पूजा से इतनी समानता कैसे दिख रही है। कई यूज़र्स ने मजाक में यह भी लिखा कि उन्हें अब यह जानने की उत्सुकता है कि पूजा भट्ट की मां आखिर कैसी दिखती थीं, क्योंकि आलिया तो अपनी मां सोनी राजदान की हूबहू प्रतिकृति मानी जाती हैं। तस्वीर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी दिलचस्प रहीं। एक यूज़र ने लिखा “जब तक मैंने ध्यान से नहीं देखा, लगा कि यह आलिया की ही फोटो है।” दूसरे ने कमेंट किया “सेम सेम, लेकिन थोड़ा डिफरेंट।” वहीं कुछ यूज़र्स ने हंसते हुए सवाल उठाया कि क्या महेश भट्ट को एक जैसी दिखने वाली महिलाएं ही पसंद थीं। पूजा भट्ट, महेश भट्ट की पहली पत्नी लॉरेन ब्राइट (बाद में किरन भट्ट) की बेटी हैं, जबकि आलिया उनकी दूसरी पत्नी सोनी राजदान से हैं। दोनों बहनों की उम्र में करीब 21 साल का अंतर है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर देखकर लोग इस उम्र के फासले को भूल ही गए। दिलचस्प बात है कि ‘कॉफी विद करण’ में आलिया से एक बार पूछा गया था कि उनके बारे में सबसे अजीब अफवाह क्या है। इस पर आलिया ने जवाब दिया था कि उन्होंने सुना था वह महेश भट्ट और पूजा भट्ट की बेटी हैं, जिस पर सेट पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े थे। महेश भट्ट, पूजा की मां लॉरेन ब्राइट से एक बेहद अनोखी और कठिन प्रेम कहानी से जुड़े रहे। महेश जब सिर्फ 16 साल के थे और लॉरेन 14 की, तभी दोनों मिले थे। लॉरेन उस समय एक अनाथालय में रहती थीं क्योंकि उनकी मां के पास हॉस्टल का खर्च उठाने की क्षमता नहीं थी। कई मुश्किलों के बाद दोनों ने शादी की और उनके दो बच्चे पूजा और राहुल का जन्म हुआ। दिलचस्प रूप से महेश भट्ट की सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ भी इसी प्रेम कहानी से प्रेरित बताई जाती है। पूजा भट्ट की यह पुरानी तस्वीर आज उनके और आलिया के बीच आश्चर्यजनक समानता को फिर से चर्चा के केंद्र में ले आई है। सुदामा/ईएमएस 24 नवंबर 2025