मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में सामने आई टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और एक्टर-मॉडल महिका शर्मा की तस्वीरों में इस कपल की बांडिंग देखकर सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही थी। फैंस द्वारा लगाए जा रहे इन कयासों को ताजा तस्वीरों ने और हवा दे दी है। अब फैंस यह पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या हार्दिक और महिका ने सगाई कर ली है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नई तस्वीरों में महिका के हाथ में एक चमकदार रिंग नजर आ रही है। इसी रिंग को देखकर फॉलोअर्स इस निष्कर्ष पर पहुंच रहे हैं कि शायद दोनों ने चुपचाप सगाई कर ली हो। इसके साथ ही हार्दिक ने हाल ही में कई तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें उन्होंने कैप्शन लिखा “मेरे 3 बड़े” और इसके साथ ब्लू हार्ट, ओम और क्रिकेट बैट इमोजी का इस्तेमाल किया। इन पोस्ट्स को भी फैंस उनके रिश्ते से जोड़कर देख रहे हैं। इसके अलावा हार्दिक द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो भी चर्चा में है, जिसमें वह महिका के साथ मिलकर पूजा करते दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य वीडियो में दोनों साथ में जिम वर्कआउट करते नजर आए। इन लगातार पोस्ट्स से लोगों को उनका रिलेशन और भी पुख्ता नजर आने लगा है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने कमेंट किया “ऐसा लग रहा है कि दोनों रिलेशनशिप को फ्लॉन्ट कर रहे हैं।” एक अन्य फैन ने लिखा “सगाई हुई है या नहीं पता नहीं, लेकिन दोनों साथ में अच्छे लगते हैं।” वहीं किसी ने कहा “जब महिका ने यह फोटो शेयर की थी, तभी लगा था कि सगाई हो चुकी है।” गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में हार्दिक और नताशा स्टैनकोविक अलग हो गए थे। दोनों की शादी 2020 में हुई थी और उनका एक बेटा भी है। नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक की जिंदगी में महिका शर्मा की एंट्री हुई और इसी साल अक्टूबर में दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया। तब से दोनों बिना झिझक सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करते आ रहे हैं। महिका के हाथ में नजर आती रिंग ने अब फैंस को नई अटकलों में डाल दिया है। सुदामा/ईएमएस 24 नवंबर 2025