ग्वालियर ( ईएमएस ) सिख पंथ के नौवें गुरु तेग बहादुर साहिबजी का बलिदान दिवस 25 नवबंर को गुरमत समागम गुरुद्वारा गुरु नानक देवजी फूलबाग पर मनाया जाएगा। रविवार को अखंड साहिब का पाठ शुरू हुआ। बलजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को अखंड साहिब पाठ भोग सुबह साढ़े नौ बजे से 10 बजे तक होगा। कीर्तन जसप्रीत सिंह फूलबाग सुबह 10 बजे से, कथा जतिंदर सिंह फूलबाग द्वारा 10:45 बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक किया जाएगा। समापन कीर्तन गुरशरण सिंह आगरा वाले के साथ होगा। बड़ी संख्या में सिख संगत गुरुद्वारे मत्था टेकने के लिए आएगी। हिंदू महासभा गुरु तेग बहादुर का बलिदान दिवस 24 नवंबर सोमवार को मनाएगी। शाम साढ़े चार बजे हिंदू महासभा भवन में गुरु तेग बहादुर के 350 बलिदान दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है।