क्षेत्रीय
24-Nov-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | समर्पण अन्नम दानम चेरिटेबल सोसायटी के तत्वावधान में सोसायटी की संस्थापिका स्व. मनोरमा लड्डा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर समर्पण मनोरमा निशुल्क पॉली क्लीनिक का शुभारंभ 27 नवंबर को सुबह 10:30 बजे जीवाजी नगर थाटीपुर में किया जाएगा। सोसायटी के अध्यक्ष जीडी लड्डा ने बताया कि इस पॉली क्लीनिक में शहर के प्रख्यात विशेषज्ञ बारी-बारी निशुल्क परामर्श देंगे। इसका उद्देश्य निर्धन परिवारों को बेहतर इलाज देना है। इस अवसर पर 20 सीटर फोर्स एंबुलेंस का शुभारंभ भी किया जाएगा। पॉली क्लीनिक और एंबुलेंस का शुभारंभसुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश स्व. आरसी लाहोटी की धर्मपत्नी कौशल्या देवी लाहोटी करेंगी। तदुपरांत कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के सहयोग से मेमोग्राफी की जांच एवं कैंसर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के संचालक डॉ. बीआर श्रीवास्तव होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कौशल्या देवी लाहौटी, भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, लायंस प्रांतपाल सुधीर वाजपेयी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार करेंगे। शाम 4 बजे से पुष्पांजलि भजन संध्या एवं प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।