ग्वालियर ( ईएमएस ) र। दत्त मंदिर न्यास द्वारा श्री दत्त जयंती महोत्सव 2025 का आयोजन 28 नवंबर से 4 दिसम्बर तक दत्त मंदिर महाराज बाड़ा पर किया जायेगा। न्यास प्रवक्ता निशिकांत सुरंगे ने बताया की 28 को सायं शाम 6.30 बजे बोरीवली मुंबई की श्रावणी संतोष सामंत भजन कीर्तन प्रस्तुत करेगी। 29 को रोहन पंडित का शास्त्रीय गायन, 30 को अभिजीत सुखदाणे का ध्रुपद गायन, 1 दिसंबर को संगीत विवि के श्याम रस्तोगी सितारवादन होगा। इसी क्रम में 2 को केआरजी महाविद्यालय की डॉ स्वप्ना मराठे का शास्त्रीय गायन एवं 3 को आबा महाराज श्री राम मंदिर द्वारा राम धुन की प्रस्तुति होगी। इन कार्यक्रमों का समय शाम 6.30 से 8 बजे तक रहेगा। 4 दिसंबर को शाम 5 बजे समर्थ भक्त उपेंद्र शिरगावकर दत्त जन्म कथा व कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। आरती प्रसादी के साथ महोत्सव का समापन होगा।