राष्ट्रीय
24-Nov-2025
...


जो एक मदरसे का कमरा नहीं बना सकते.....वे जालिम अमोनियम नाइट्रेट लेकर बैठते नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली में लाल किले के पास हुई आतंकी घटना पर एआईएमआईएम प्रमुख और सांसाद असदुद्दीन ओवैसी का एक और बयान आया है। उन्होंने हैदराबाद में सभा को संबोधित कर कहा कि देश के दुश्मन हमारे दुश्मन हैं। एक इदारा (संस्थान) बनाना कितना मुश्किल है। हमारे मुसलमान भाईयों ने जो इदारे कायम किए यदि कोई उस तालीम इदारे (शैक्षणिक संस्थान) में बैठककर बम बनाने की साजिश करता है, तब हम उसकी निंदा करते हैं। जो एक मदरसे और स्कूल का कमरा नहीं बना सकते वे जालिम अमोनियम नाइट्रेट लेकर बैठते हैं। ओवैसी ने कहा कि धमाकों में 14 लोग मारे गए। हिन्दू भी और मुस्लिम भी मारे गए। हम सभी को इस तरह की जहनियत (मानसिकता या सोच) रखने वाले लोगों की मजम्मत (निंदा) करनी चाहिए। जो मुल्क का दुश्मन है, वहां हमारा दुश्मन है। ओवैसी ने कहा कि जो समझते हैं कि मुसलमानों को दूसरे दर्ज का नागरिक बनाया जाएगा तुम भूल जाओ तुम्हारी नस्लें खत्म होगी… हम खत्म हो जाएंगे लेकिन जब तक दुनिया बाकी रहेगी हिन्दुस्तान में मुसलमान एक बाइज्जत हिन्दुस्तानी बन कर रहेगा। हम अपने हक के लिए जम्हूरियत (लोकतंत्र) के दायरे में लड़ते रहने वाले है। ओवैसी ने कहा कि जो लोग मुसलमानों को गाली देते हैं, जो लोग हमसे वफदारी का सर्टिफिकेट मांगते हैं, हमने बहुत कुछ सहा है, और कल भी सहना पड़ेगा, लेकिन हमने कभी अपने देश से नफरत नहीं की। हमने जुल्म करने वालों से कहा कि तुम जालिम हो हम तुमसे नफरत करते हैं। यदि तुम मुसलमानों को दबा रहे हैं, तब भारत को कमजोर कर रहे हो। ओवैसी ने कहा कि यदि भारत दुनिया का शांतिप्रिय देश बनना चाहता है, तब यह कैसे होगा जब आप 19 करोड़ मुस्लिमों को हिकारत की नजर से देखा जाएगा। संविधान में समानता का अधिकार मूल अधिकार है। आप इस बात को भूल जाते हैं। आशीष दुबे / 24 नवबंर 2025