अमेठी(ईएमएस)।जिले के डीएम संजय चौहान ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत सोमवार को तहसील अमेठी सभागार में चल रहे डिजिटलाइज्ड कार्यक्रम का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों,कर्मचारियों और तकनीकी सहायकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सूचना विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारीने तहसील क्षेत्र अमेठी प्राथमिक विद्यालय कोहरा में पुनरीक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ उप जिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह मौजूद रहे।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोहरा में प्रपत्र वितरण,एकत्रीकरण तथा डिजिटलाइज्ड किए जाने की समीक्षा की जिसकी असंतोष जनक प्रगति प्राप्त हुई जिसपर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी अमेठी बृजेश सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही ग्राम सभा कोहरा ग्राम पंचायत अधिकारी कीर्ति सिंह,पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी व बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।साथ ही सुपरवाइजर/लेखपाल को चेतावनी जारी करने के निर्देश भी दिए।जिसके क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह द्वारा खंड विकास अधिकारी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए विकासखंड अमेठी के एसआईआर कार्यों को सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से प्रगति सुनिश्चित करने हेतु प्रवीण कुमार खंड विकास अधिकारी को विशेष प्रभार सौंपा है। जिलाधिकारी श्री चौहान ने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब सभी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाए।उन्होंने सभी को सख्त निर्देश दिए कि वे समयबद्ध तरीके से गणना प्रपत्र वितरित करें और मतदाताओं को प्रपत्र भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में स्पष्ट एवं समुचित जानकारी दें। उन्होंने चेताया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक,त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाना है,ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न हो और कोई अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न रह जाए।उन्होंने इसे लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। ज्ञातव्य है कि यह विशेष अभियान 4 दिसंबर-25 तक संचालित किया जाएगा,जिसके दौरान बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे।मतदाताओं को इन प्रपत्रों को भरकर पुनः बीएलओ को जमा करना है।ईएमएस/अमेठी/25-11-25