राज्य
25-Nov-2025


इन्दौर (ईएमएस) करीब 5 साल पहले इंदौर आ छुट्टा काम करने वाले मूलतः अशोकनगर निवासी एक युवक की ऊंचाई से गिरने के मौत हो गई। मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है और युवक पुताई कर रहा था तभी इस हादसे का शिकार हो गया। पुलिस मामले में लापरवाही की आशंका को लेकर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार अनिल पिता बलराम जाटव उम्र बावीस साल निवासी सोलंकी नगर की बड़ा गणपति इलाके में ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। वह वहां पुताई का काम कर रहा था उसके ठेकेदार संजू ने ही उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां रात में अनिल ने दम तोड़ दिया। पुलिस को मृतक अनिल के पिता बलराम ने बताया कि संजू उसे काम पर लेकर गया था। वहीं ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि अनिल स्टूल से गिरा था, जिसके चलते उसे एम वाय में भर्ती कराया था, उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बयानों के आधार पर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 25 नवंबर 2025