राज्य
25-Nov-2025


इन्दौर (ईएमएस) भारतीय पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ कल अपने इन्दौर प्रवास के दौरान मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के कार्य के मुद्दे पर मालवा-निमाड़ संभाग की बैठक लेंगे। बैठक में इन दोनों संभाग के सभी सांसद, विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, महापौर, शहर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए बनाए गए विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी भाग लेंगे। इस बैठक में पुनरीक्षण के तहत अब तक हुए कामों की समीक्षा के साथ आगे के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। आनन्द पुरोहित/ 25 नवंबर 2025