-अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली तक मेमू में किया सफर, यात्रियों से की बात नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली और शामली के बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने बड़ौत रेलवे स्टेशन से दो नई मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। हर मेमू में 12 कोच होंगे। इसमें एक मेमू पुरानी दिल्ली से शामली के बीच चलेगी तो दूसरी शाहदरा से शामली के बीच। इससे पश्चिमी यूपी के लाखों लोगों को राहत मिलेगी। इस दौरान रेल मंत्री ने खुद नई दिल्ली स्टेशन तक ट्रेन में सफर किया और यात्रियों से बातचीत की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेल यात्रियों की बेहतर सेवा के लिए लगातार कोशिश कर रही है। दिल्ली और शामली के बीच दो नई मेमू ट्रेनों के शुरू होने से इस क्षेत्र के डेली पैसेंजर्स, छात्र, किसान और प्रोफेशनल्स को बेहतर यात्रा का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि शामली स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 25 करोड़ रुपए की लागत से विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। शामली-बागपत क्षेत्र की एक लंबे समय से मांग पूरी हो गई। मंत्री वैष्णव ने कहा कि यूपी में 2014 के बाद 5272 किलोमीटर नए ट्रैक बनाए गए हैं। जो स्विट्जरलैंड के कुल रेल नेटवर्क के बराबर हैं। यूपी में रेलवे लाइनों का शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा चुका है। इसके अलावा 2014 के बाद यूपी में 1460 फ्लाईओवर और रोड अंडर ब्रिज बनाए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्टेशनों पर 154 लिफ्ट और 156 एस्केलेटर लगाए गए हैं। 771 स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा है। सिराज/ईएमएस 25नवंबर25