क्षेत्रीय
25-Nov-2025
...


- बचने के लिये प्रशासन ने जारी की भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में इन दिनो एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। इसे लेकर एम्स प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए ऐसे जालसाजो से बचने के साथ ही साफ किया है, की एम्स में नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से नियमानुसार की जाती हैं, और अनुचित साधनों का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि हाल ही में ऐसे आधा दर्जन से अधिक प्रकरण सामने आए हैं, जिसमें उम्मीदवारों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर रकम वसूल कर ठगी की गई है। अपनी शिकायत में पुलिस को पीड़ितों ने बताया कि ठग खुद को एम्स का वरिष्ठ अधिकारी या भर्ती बोर्ड का सदस्य बताकर मिलते हैं और फर्जी इंटरव्यू के लिए बुलाने के बाद एम्स भोपाल का फर्जी नियुक्ति पत्र थमा देते हैं। ठगी का खुलासा तब होता है, जब फरियादी ज्वाइनिंग के लिए एम्स पहुंचते हैं। एम्स प्रबंधन ने स्पष्ट किया है, कि संस्थान में नियुक्तियां पूर्णतः पारदर्शी प्रक्रिया के तहत होती हैं। और एम्स में भर्ती के लिए कोई भी एजेंट या बिचौलिया नियुक्त नहीं है। सभी भर्तियों की जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है। यदि कोई उम्मीदवार नौकरी पाने के लिए सिफारिश, रिश्वत या किसी अनुचित तरीके का इस्तेमाल करता पाया गया, तो उसकी उम्मीदवारी तत्काल रद्द कर दी जाएगी और उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी। जुनेद / 25 नवंबर