- शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण, बाद में शादी से किया इंकार भोपाल(ईएमएस)। शहर के अयोध्या नगर थाना इलाके में इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद छात्र द्वारा युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण किये जाने का मामला सामने आया है। थाना पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया की वह निजी कंपनी में नौकरी करती है। साल 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये आरोपी छात्र माज अंसारी से हुई थी। जल्द ही उनकी दोस्ती प्रेम प्रसंग तक पहुंच गई। आरोप है कि छात्र ने यूवती को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबध बना डाले। इसके बाद वह जल्द शादी करने का वादा कर लगातार पीड़िता का शोषण कर रहा था। बीते समय जब पीड़िता ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया तब आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बाताया की आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। आरोपी पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र है, और अशोकागार्डन में रहता है। जुनेद / 25 नवंबर