- कहा- न पहली बार जेल जा रहे और न जेल जाने से डरते है - जिसने हमारी मुखबिरी की है, उनको छोड़ेंगे नहीं - अड़ीबाजी, वाहनो में तोडफोड़ के मामले में फरार है आरोपी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में इन दिनो बदमाशों के हौसलें पुलिस कार्यवाही के बाद भी लगातार बुंलद है। पुलिस बदमाशो को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकालते हुए सलाखो के पीछे भेज रही है, लेकिन पुलिस एक्शन के बाद भी आरोपी खुलेआम पुलिस को चैलेंज कर रहे है। गौमम नगर थाना इलाके में कारोबारी के साथ अड़ीबाजी और कारो में तोड़फोड़ करने वाले फरार बदमाशो ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। वीडियो में बदमाश कह रहे है- की पहली बार जेल नहीं जा रहे, जेल जाने से डरते भी नहीं हैं। जिसने हमारी मुखबिरी की है, उनको छोड़ेंगे नहीं। गिरफ्तार होते ही ऐसे खुलासे करेंगे, जिससे सबके होश उड़ जाएंगे। बताएंगे, किसके कहने पर वारदात की है। धमकी भरे दो वीडियो मंगलवार को सामने आए वीडियो में एक बदमाश हाथ में धारदार चाकू दिखाते हुए कहता है की मुखबिरों चाकू उनके घुसेड़ देगे। ये वीडियो उन्हीं बदमाशों का बताया जा रहा है, जिन्होंने शनिवार रात गौतम नगर थाना इलाके की ग्रीन पार्क कॉलोनी में वाहनों में तोड़फोड़ की थी। फरार आरोपियो ने अपने अन्य साथियों के जेल जाने के बाद ये वीडियो जारी किया है। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाके में उनका जुलूस निकाला था। फिलहाल पुलिस वीडियो वायरल कर धमकी देने वाले फरार बदमाशो की गिरफ्तारी के प्रयासा कर रही है। * पॉच आरोपी हो चुके है गिरफ्तार वारदात को अंजाम देने वाले पाँच आरोपियों में से चार आरोपियो अंकित यादव पिता ओम प्रकाश यादव (24), आर्यन पंथी पिता इमरत लाल पंथी (20), चीनू उर्फ कुनाल कुरील पिता दुर्गेस कुरील (18) तीनो निवासी थाना टीलाजमालपुरा और अर्जुन सिंह सोधिया पिता बन्ने सिहं सोधिया (22) निवासी इंब्राहिमगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है। जुनेद / 25 नवंबर