नई दिल्ली (ईएमएस)। महंगी बाइक्स बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी एडवेंचर बाइक हिमालयन 450 का नया माना ब्लैक एडिशन भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। 2025 में पहली बार शोकेस किए गए इस मॉडल को इसके ऑल-ब्लैक रग्ड लुक और फैक्ट्री-फिटेड एडवेंचर गियर के कारण खूब सराहना मिली। इसकी कीमत 3,37,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। मोटोवर्स माना पास के नाम पर रखे इस एडिशन का डिजाइन दुनिया के सबसे मुश्किल और ऊंचे पासों में से एक से प्रेरित है। यह एडिशन पूरी तरह ब्लैक थीम, मैट फिनिश और मिनिमल लेकिन दमदार स्टांस के साथ आता है, जो इसे पहले से कहीं ज्यादा एडवेंचर-फोकस्ड बनाता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें कई जरूरी एडवेंचर एक्सेसरीज पहले से लगी होती हैं। इसमें ब्लैक रैली हैंडगार्ड्स, बेहतर ग्रिप वाली ब्लैक रैली सीट, ऑफ-रोडिंग के लिए ज्यादा क्लीयरेंस वाला रैली फ्रंट मडगार्ड और ट्यूबलेस स्पोक्ड व्हील्स शामिल हैं। इन फीचर्स के साथ यह बाइक बिना किसी अतिरिक्त मॉडिफिकेशन के सीधे एडवेंचर राइड के लिए तैयार हो जाती है। परफॉर्मेंस के मामले में बाइक में वही शेर्पा 450 इंजन दिया गया है, जो लो-एंड टॉर्क और हाई-एल्टीट्यूड राइडिंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। शहर, हाईवे या पहाड़ हर जगह स्थिर परफॉर्मेंस इसका बड़ा प्लस पॉइंट है। माना ब्लैक एडिशन की बुकिंग सभी रॉयल एनफील्ड शोरूम, मोबाइल ऐप और ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। टेस्ट राइड भी डीलरशिप पर उपलब्ध है। सुदामा/ईएमएस 26 नवंबर 2025