नईदिल्ली (ईएमएस)। भारत में 7-सीटर मॉडल कारों की डिमांड लगातार बढती जा रही है। ऐसी कारें फैमिली ट्रैवल और लंबी यात्राओं के लिए बेहतर स्पेस और आराम प्रदान करते हैं। यदि आप बजट सेगमेंट में एक नई 7-सीटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां पांच ऐसे विकल्प हैं जिनकी कीमत रुपए 10 लाख से कम है और जो फीचर्स व परफॉर्मेंस के मामले में काफी भरोसेमंद माने जाते हैं। सबसे पहले बात करें रेनॉल्ट ट्राइबर की, जो इस सेगमेंट की सबसे किफायती 7-सीटर कार है। हाल ही में अपडेटेड डिजाइन के साथ यह कार अब और भी आकर्षक हो गई है। स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग मिडल-रो सीटें इसे काफी प्रैक्टिकल बनाती हैं। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और मैनुअल व एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। महिंद्रा बोलेरो वर्षों से ग्रामीण और सेमी-अर्बन बाजार में पसंदीदा विकल्प रही है। मजबूत बॉडी और विश्वसनीय डीज़ल इंजन इसे खराब सड़कों पर भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। इसकी कीमत रुपए 7.99 लाख से शुरू होती है। सिट्रोएन एयरक्रॉस इस लिस्ट की एकमात्र 7-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और आकर्षक डिजाइन के कारण यह उन खरीदारों के लिए बेहतर विकल्प है जो स्टाइल के साथ स्पेस चाहते हैं। महिंद्रा बोलेरो नियो, बोलेरो का मॉडर्न और अपडेटेड वर्जन है, जो बेहतर राइड क्वालिटी और उन्नत फीचर्स के साथ आता है। इसमें वही 1.5-लीटर डीज़ल इंजन मिलता है। अंत में, मारुति सुजुकी अर्टिगा इस सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय एमपीवी है। सुदामा/ईएमएस 26 नवंबर 2025