नई दिल्ली (ईएमएस)। साल 2025 की शुरुआत से लेकर अक्टूबर तक मारुति सुजुकी ब्रेजा को 1,40,000 से अधिक नए ग्राहक मिल चुके हैं। किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 जैसी एसयूवी के मुकाबले में भी ब्रेजा लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। अब भी साल खत्म होने में करीब दो महीने बाकी हैं, ऐसे में अनुमान है कि ब्रेजा की कुल बिक्री 1,80,000 यूनिट तक पहुंच सकती है। फिलहाल तक इसकी कुल मासिक बिक्री 1,43,660 यूनिट दर्ज की जा चुकी है। कंपनी अगले साल यानी 2026 में ब्रेजा का अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इंजन की बात करें तो मारुति सुजुकी ब्रेजा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 101बीएचपी की पावर और 136 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसके अलावा ब्रेजा सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प भी देती है, जो इसे और अधिक किफायती बनाता है। कीमत की बात करें तो ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत 8.26 लाख रुपये से शुरू होकर 13.01 लाख रुपये तक जाती है। फीचर्स में 9-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, सनरूफ, वायरलेस चार्जर, एंबिएंट लाइट और 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। सुदामा/ईएमएस 26 नवंबर 2025