नई दिल्ली (ईएमएस)। महिंद्रा अपनी लोकप्रिय एक्सयूवी 700 का बड़ा अपडेट बाजार में पेश करने की तैयारी में है। कंपनी इस फेसलिफ्टेड मॉडल को नए नाम एक्सयूवी 7एक्सओ के साथ लॉन्च कर सकती है। जनवरी 2024 में महिंद्रा ने इस नाम के लिए ट्रेडमार्क आवेदन किया था, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है। यह वही रणनीति है जो कंपनी ने एक्सयूवी 300 के फेसलिफ्ट में अपनाई थी, जिसे एक्सयूवी 3एक्सओ नाम देकर बाजार में उतारा गया था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि एक्सयूवी 700 भी एक नई पहचान के साथ मार्केट में एंट्री करेगी। टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट हुई इस एसयूवी में सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्रंट डिजाइन में दिखाई दे सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें नया ग्रिल, अपडेटेड ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैम्प्स और नई लाइटिंग सिग्नेचर देखने को मिल सकती है, जिससे इसका लुक पहले से ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम हो जाएगा। केबिन में भी बड़े अपडेट की उम्मीद है। अंदर नया डैशबोर्ड लेआउट, रीडिजाइन डोर पैनल्स और ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप दिया जा सकता है, जो फीचर्स के मामले में इसे और भविष्यवादी बनाएगा। पावरट्रेन की बात करें तो इसमें किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। कंपनी मौजूदा 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन को ही जारी रख सकती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में भी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा, यानी ड्राइविंग अनुभव पहले जैसा ही रहने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा अगले महीने इस नए फेसलिफ्ट मॉडल का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है। वहीं मौजूदा जनरेशन एक्सयूवी 700 को नवंबर 2025 तक बंद करने की संभावना जताई जा रही है। सुदामा/ईएमएस 26 नवंबर 2025