- विशेषज्ञों ने 12,000 तक की संभावना जताई नई दिल्ली (ईएमएस)। कमोडिटी एक्सचेंज ऑपरेटर एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) के शेयर ने इतिहास रच दिया। कंपनी का स्टॉक पहली बार 10,000 के स्तर को पार कर गया और शुरुआती कारोबार में 2.69 फीसदी की तेजी के साथ लगभग 10,137 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इससे पहले स्टॉक का 52-सप्ताह उच्च स्तर 9,975 रुपए रहा था। कमोडिटी बाजारों में हालिया मजबूती, विशेषकर सोना, चांदी, कॉपर और एल्यूमिनियम में दिखी तेजी, एमसीएक्स के लिए सकारात्मक माहौल बना रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, कमोडिटी सेगमेंट में बढ़ती वोलैटिलिटी और मजबूत ट्रेंड के कारण एक्सचेंज पर वॉल्यूम में स्पष्ट रूप से उछाल देखने को मिल रहा है। साथ ही ऑप्शंस मार्केट की बढ़ती सक्रियता भी एमसीएक्स के लिए बड़ा फायदा साबित हो रही है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ऑप्शंस ट्रेडिंग के विस्तार के चलते एक्सचेंज पर प्योर मोनोपोली प्ले की स्थिति बन रही है, जिससे कंपनी की आय और संचालन को मजबूत बढ़ावा मिल सकता है। टेक्निकल चार्ट्स भी स्टॉक में मजबूती की पुष्टि करते हैं। लंबे कंसोलिडेशन के बाद शेयर ने एक निर्णायक ब्रेकआउट दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार एमसीएक्स ने करीब 9,500 रुपए पर एक मजबूत बेस तैयार किया है, जो फिलहाल महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल है। उच्च स्तरों पर पहुंचने के बावजूद रिस्क-रिवॉर्ड अभी भी अनुकूल माना जा रहा है, जिसमें 1:3 और 1:4 का आकर्षक अनुपात दिखाई देता है। मिड-टू-लॉन्ग टर्म में एमसीएक्स के लिए 11,500 से 12,000 रुपये तक का संभावित अपसाइड अनुमानित है। कमोडिटी बाजार में बढ़ती हलचल और एक्सचेंज पर वॉल्यूम ग्रोथ को देखते हुए विशेषज्ञ इस तेजी को आने वाले महीनों में भी जारी रहने की संभावना जता रहे हैं। सतीश मोरे/26नवंबर ---