नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी), पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी), ऐक्सिस बैंक और सुंदरम फाइनेंस ने वर्तमान में घरेलू बॉन्ड बाजार से कुल लगभग 14,500 करोड़ रुपये जुटाए। जबकि बाजार में पहले 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद थी। कमी का मुख्य कारण पीएफसी और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा अपने अल्पावधि बॉन्ड वापस लेना था। बॉन्ड निर्गम और ब्याज दरें इस प्रकार हैं- * सिडबी: 37 महीने में परिपक्व होने वाला बॉन्ड, 6.74 फीसदी ब्याज पर 5,935 करोड़ रुपये जुटाए। * पीएफसी: 10 साल का बॉन्ड, 7.08 फीसदी ब्याज पर 3,000 करोड़ रुपये जुटाए। * ऐक्सिस बैंक: 10 साल का इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड, 7.27 फीसदी ब्याज पर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए। * सुंदरम फाइनैंस: 800 करोड़ रुपये, जिसमें 240 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से। अल्पावधि बॉन्ड वापस लेने का कारण- नाबार्ड और पीएफसी ने अपने अल्पावधि बॉन्ड वापस लिए। नाबार्ड की अपेक्षा थी कि ब्याज दर 6.74 फीसदी से कम होगी, लेकिन यह पूरी नहीं हुई। पीएफसी ने अल्पावधि बॉन्ड जारी करने से इसलिए इनकार किया कि 10 साल के बॉन्ड पर बेहतर दर मिली। सतीश मोरे/26नवंबर ---