- विशाल मेगा मार्ट में भी बड़े सौदे की तैयारी नई दिल्ली (ईएमएस)। भारती एयरटेल में एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली, जिसमें कंपनी के प्रमोटर ग्रुप की इकाई ने करीब 3.5 करोड़ शेयर बेचे। यह सौदा 2108 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर हुआ, जो मंगलवार की क्लोजिंग प्राइस 2161.60 से लगभग 3 फीसदी डिस्काउंट पर था। इस ब्लॉक डील का कुल मूल्य लगभग 7400 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, यह कंपनी की कुल शेयर कैपिटल का सिर्फ 0.56 फीसदी हिस्सा है, इसलिए प्रमोटर की हिस्सेदारी में कमी बहुत मामूली है। बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान एयरटेल का शेयर लगभग 2 फीसदी गिरकर 2114 फीसदी के स्तर पर आ गया। ब्लॉक डील के साथ ही कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे भी काफी मजबूत रहे। एयरटेल का शुद्ध मुनाफा पिछली तिमाही के 5948 करोड़ रुपए से बढ़कर 6791 करोड़ रुपए पहुंच गया, यानी 14.2 फीसदी की बढ़ोतरी। यह बाजार अनुमान 6600 करोड़ रुपए से भी अधिक रहा। उधर, रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी विशाल मेगा मार्ट भी एक बड़े सौदे की चर्चा में है। कंपनी के प्रमुख निवेशक केदारा केपिटल अपने लगभग 13 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में बताया जा रहा है। जून 2025 में ही केदारा ने करीब 20 फीसदी हिस्सा बेचा था। सितंबर तिमाही तक उसके पास 54.11 फीसदी हिस्सेदारी थी। सतीश मोरे/26नवंबर ---