- विदेशी पूंजी प्रवाह से मिली सहायता, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से बना दबाव मुंबई (ईएमएस)। कमज़ोर अमेरिकी मुद्रा और घरेलू शेयर बाज़ार में सकारात्मक रुख के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपये ने अपनी प्रारंभिक गिरावट से उभरते हुए हल्की बढ़त दर्ज की। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाज़ार में रुपया 89.24 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती मिनटों में 89.26 तक कमजोर हुआ। हालांकि विदेशी पूंजी के निरंतर प्रवाह और शेयर बाज़ार में मजबूती के कारण रुपये को सहारा मिला और यह संभलकर 89.20 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले दिन की तुलना में दो पैसे की बढ़त है, जब मंगलवार को रुपया 89.22 पर बंद हुआ था। फॉरेक्स कारोबारियों के अनुसार घरेलू बाज़ार में सकारात्मक निवेश वातावरण रुपये को सपोर्ट दे रहा है, लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में तेजी अभी भी स्थानीय मुद्रा पर दबाव बनाए हुए है। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.02 फीसदी गिरकर 99.56 फीसदी पर आ गया। सतीश मोरे/26नवंबर ---