क्षेत्रीय
26-Nov-2025
...


सचिन पायलट दो दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे रायपुर, धमतरी–कांकेर–जगदलपुर में होंगी अहम बैठकें रायपुर(ईएमएस)। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। यह दौरा SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) अभियान की समीक्षा, संगठनात्मक तैयारियों और जिलाध्यक्षों की लंबित सूची को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है। पायलट दोपहर 12:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे और वहां से सीधे धमतरी रवाना होंगे, जहां वे संविधान बचाओ दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद SIR अभियान की समीक्षा बैठक लेंगे। धमतरी के बाद वे कांकेर पहुंचकर जिले के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ राजनीतिक और संगठनात्मक समीकरणों पर चर्चा करेंगे। देर शाम सचिन पायलट जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां 27 नवंबर को वे SIR अभियान की विस्तृत समीक्षा करेंगे और मीडिया से भी रूबरू होंगे। इसके बाद शाम को दिल्ली लौट जाएंगे। जिलाध्यक्षों के चयन को लेकर चल रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बीच, SIR अभियान की निगरानी के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका संयोजन सलाम रिजवी को दिया गया है। यह टीम जिलों से आने वाली शिकायतों, मतदाता सूची में गड़बड़ी और अनियमितताओं पर तुरंत कार्रवाई करेगी। सभी जिलों में मास्टर ट्रेनरों की तैनाती की गई है, जो बूथ लेवल एजेंटों और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग SIR प्रक्रिया का उपयोग “कांग्रेस के मजबूत बूथों से मतदाताओं के नाम हटाने” के लिए कर रहा है। साथ ही पार्टी ने कहा कि धान खरीदी सीजन के चलते किसान SIR में पूरी तरह भाग नहीं ले पा रहे हैं, इसलिए अभियान की समय सीमा 3 महीने बढ़ाई जाए। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 27 अक्टूबर 2025 तक छत्तीसगढ़ में कुल 2,12,30,737 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 2,10,25,208 मतदाताओं को SIR फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं, जबकि 65 लाख से अधिक प्रपत्रों का डिजिटलीकरण पूरा कर लिया गया है, जो कुल मतदाताओं का 31% है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)26 नवम्बर 2025